भारत में पोस्ट ऑफिस की महत्ता अभी भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस लगातार अपने काम में सुधार की दिशा में काम कर रहा है. इसके अलावा यहां सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।
अगर आधार की डेमोग्राफी डिटेल यानी नाम, ऐड्रेस, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर को अपडेट कराना है तो इसके लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होता है. अब पोस्ट ऑफिस में ये सारे काम हो जाएंगे. आधार सेवा केंद्र पर बायोमिट्रिक डिटेल भी अपडेट होती है. अब यह काम पोस्ट ऑफिस पर भी किया जा सकता है. अगर आधार की जानकारी को अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए चार्ज देना होता है. हर बार जानकारी अपडेट करवाने पर 50 रुपए लगते हैं।
आधार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट होते हैं. ज्यादातर काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं, लेकिन कुछ काम के लिए आधार सेंटर जाना जरूरी होता है. अगर बायोमेट्रिक पहचान अपडेट करवानी है तो इसके लिए आधार सेंटर जाना जरूरी है. अगर पुराना रजिस्टर्ड नंबर आपके पास नहीं है तो मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर जाना होगा. अपडेशन की कोई भी प्रक्रिया ओटीपी के बिना पूरी नहीं होगी. ऐसे में मोबाइल नंबर नहीं होने पर आप ऑनलाइन कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
अगर किसी का आधार कार्ड नहीं बना है तो भी यह पोस्ट ऑफिस पर बन सकता है. आधार एनरोलमेंट पूरी तरह फ्री है. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता है. एनरोलमेंट के समय एप्लिकेंट का डेमोग्राफिक डिटेल और साथ में बायोमेट्रिक डिटेल की भी जरूरत होती है. एनरोलमेंट के लिए आधार सेंटर जाना जरूरी होता है. अगर कोई अंधा है या फिर उसके फिंगर नहीं हैं, इसके बावजूद आधार सॉफ्टवेयर में ऐसे लोगों के लिए एनरोलमेंट की सुविधा दी गई है।
Aadhaar Enrolment:-
The Enrolment process involves electronic capture of demographic and biometric information of the residents. The Aadhaar Enrolments are done free of cost in Post Offices
Aadhaar Updation:-
(i) Demographic Updation such as Name, Email ID, Mobile Number, Address, Date of Birth etc.
(ii) Biometric Updations, facial image, 10 finger prints and Iris are updated through post offices.
S.no | Service | Amount to be collected from Residents |
---|---|---|
1 | New Enrollment | Free of Cost |
2 | Mandatory Bio-metric Updation | Free of Cost |
3 | Other Bio-metric updation | Rs 100/- |
4 | Demographic | Rs 50/ |
>>>> 13,352 Aadhaar Enrolment cum Updation Centres have been set up pan India by India Post to provide Aadhaar related services to the residents of India
List of Aadhaar centres Given below ::
India post
Sabka Dost
Thanks .....
DOP Adda
0 comments:
Post a Comment