-:: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ::-
पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्य क्तियों के लिए उपलब्धी है जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं । 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए है और यह नवीकरणीय है। इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्य क्ति के मृत्युा के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रूपये का है। प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 436 रूपये है जिसे अभिदाता के द्वारा दिए गए विकल्प् के अनुसार बैंक खाते से एक किश्तम में ही प्रत्येजक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजनाके तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाना है। यह योजना जीवन बीमा निगम तथा अन्यस सभी जीवन बीमाकर्ताओं द्वारा जो इस उद्देश्यस के लिए बैंकों के साथ इन्हींन शर्तों पर आवश्ययक अनुमोदन तथा सहमति से उत्पाद की पेशकश करने के इच्छुिक हैं, पेशकश की जा रही है।
( Kindly Correct 436/- instead 330/-, Fresh Application updated soon)
SOP for Claim PMJJBY✓✓✓✓
All the information took from India Post Official website. For more information kindly visit nearest Post Office.
India Post
Sabka Dost
Thanks
DOP Adda
0 comments:
Post a Comment